बाबू सुखदेव प्रसाद वर्मा लॉ कॉलेज, चकेरी, जी.टी. रोड, कानपुर में स्थित है। इसमें सह-शिक्षा की व्यवस्था है, कॉलेज का अपना विशाल भवन है जिसमें, खेल का मैदान एवं रोशनीयुक्त हवादार कमरे हैं। पुस्तकालय एवं कैन्टीन की सुविधाएं से पूर्ण है। विद्वान व प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा शिक्षा दी जाती है।